Monday, May 6th, 2024

चपरासी जमा कर रहे कापियां, लावारिस होने पर कापियों पर पैर रखकर चढ़ रहे लोग

भोपाल। 

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में चुनाव ड्यूटी का काफी खराब प्रभाव पड़ रहा है। द्वितीय और तृतीय श्रेणी के अधिकतर कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग ने बीएलओ की ड्यूटी में लगा रखा है। इससे परीक्षाओं का कार्य प्रभावित होने लगा है। परीक्षाएं समाप्त होने के बाद कापियां जमा करने वाला कोई कर्मचारी बीयू में नहीं बचा है। इसके चलते चपरासियों को कापियां लेना पड़ रही हैं, जिसके कारण कापियां लावरिस की तरह पड़ी हुई हैं। इससे कापियों के गुम होने का खतरा बढ़ रहा है। 

लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग काफी गंभीर है। तीसरे से पांचव चरण में मप्र में वोटिंग होना है। इसलिए आयोग ने बीयू के द्वितीय और तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को बीएलओ की ड्यूटी में लगा दिया है। अधिक संख्या में कर्मचारी बीएलओ की ड्यूटी करने में शुमार हैं। इससे परीक्षा और गोपनीय विभाग का कार्य अब प्रभावित होने लगा है। बीयू की प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं। दो महीने तक चलने वाली परीक्षाएं 29 मार्च से शुरु हुई हैं। करीब एक माह की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। इससे कालेजों से बड़ी संख्या में कापियां आना शुरू हो गई हैं। कर्मचारियों का टोटा होने के कारण बीयू में कापियां जमा करने वाला कोई नहीं बचा है। इसलिए कापियों को चपरासियों से जमा कराया जा रहा है। चपरासियों को कापी जमा करने की वैधिक जानकारी नहीं हैं। इसलिए वे कापियों को विभाग में कहीं भी छोड़ रहे हैं। यही कारण हैं कि कापियां गोपनीय विभाग के गेट पर ही पड़ी हुई हैं। इसी गेट से विद्यार्थी, अधिकारी और बाहरी लोगों की आवाजाही बनी हुई हैं। कई लोग तो कापियों पर पैर रखकर निकल रहे हैं। इससे कापियों पर उनके जूते तक के निशान उभर आए हैं। कर्मचारियों के अभाव उन्हें व्यवस्थित तौर पर रखा नहीं जा रहा है। इससे उनके गुम होने की संभावनाएं बढ़ रही हैं। एक महीना होने को है, लेकिन उनका मूल्यांकन कराने के लिए भी व्यवस्था नहीं जमाई जा सकी है। इससे रिजल्ट आने में विलंब भी होना तय हो गयाहै। 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

8 + 4 =

पाठको की राय